सत्र :2020-2021 -ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ:01 जुलाई,2020 से 30 सितम्बर,2020 तक
सभी पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए अध्ययन केंद्र में पुस्तकालय की स्थापना किये जाने की व्यवस्था की जा रही है|अध्ययन केंद्र सभी विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाता है, जो ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद ही प्राप्त होती है|ई- काउंसलिंग के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सम्बंधित विषय के काउंसलर पढ़ाते आ रहे हैं|इस वर्ष सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को TCSiON Glassroom platform के माध्यम से ई- काउंसलिंग दिए जाने का मसौदा तैयार है|Covid-19 की परिस्थितियों में लगभग सभी कार्य ऑनलाइन किये जा रहे हैं,इस नज़रिए से TCSiON Glassroom platformसभी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा जब वे सम्बंधित विषय प्राध्यापकों से ऑनलाइन काउंसलिंग लेंगे|अध्ययन केंद्र 15027,राजेन्द्र सिंह रावत, राजकीय महाविद्यालय बडकोट,उत्तरकाशी लगातार कोशिस कर रहा है की कैसे पशुपालक,यायावर समाज के बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ जा सके| इस ओर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं|