राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट मे दिसंबर 2020 में 50 सीटों के साथ एनसीसी यूनिट खोली गई।यह एनसीसी यूनिट 3 UK.B.N.NCC uttarkashi 22/3 .SD/PI/N.N.C. BARKOT सीनियर डिवीजन के रूप में खोली गई ।जिसमें कुल 50 सीटों में से 33% सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की गई 2021 में यह सीटें बढ़ाकर 65 कर दी गई ।वर्तमान में इस महाविद्यालय में 65 एनसीसी कैडेट एनसीसी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन 2 वर्षों में एनसीसी कैडेट विभिन्न कैंपों में भाग कर चुके हैं जिनमें अजमेर ट्रैकिंग कैंप एक प्रमुख एवं महत्वपूर्ण कैंप था। वर्तमान में श्री विनय शर्मा एनसीसी प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे है।
Link for NCC Activity