Department - Sociology

  • Home
  • Courses
  • Department - Sociology

Department - Sociology

जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट में अवस्थित राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ 1993 को हुआ था। 2019 में इस महाविद्यालय में 4 नये विभाग गतिविज्ञान] संस्कृत] भूगोल] के साथ -साथ समाजशास्त्र विभाग भी अस्तित्व में आया। इस विभाग में 80 सीटें निर्धारित की गई।वर्तमान में इस विभाग की प्रभारी श्रीमती संगीता रावत हैं।

विभाग विषय में विद्यार्थीयों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ ही उन्हें सामाजिक] मानवीय एवं पयार्यवरण संबंधी समस्याओं के प्रति भी जागरूक करना हैं] जिससे विद्यार्थीयों की योग्यताओं एवं क्षमताओं का विकास हो एवं वे मानव] समाज एवं राष्ट के सर्वागीण विकास में अपना योगदान दे सके।

Important links

insightsonindia.com
https ://mhrd.gov.in/e-contents
Mrs. Sangeeta Rawat , M.A. (Sociology), UGC-NET
Assistant Professor
Activities
Mobile Number 8476969708
E. Mail -sangeetarawatezp@gmail.com